अतरौलिया। क्रिसेंट सिटी स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया कार्यक्रम के माध्यम से किया जागरूक। बता दे कि क्षेत्र के बड़ागांव बुढ़नपुर स्थित क्रिसेंट सिटी स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव(सवेरा) में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने जलवा बिखरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शत्रुघ्न सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता व ऑर्थो सर्जन डॉ आरबी त्रिपाठी रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर की गई, ततपश्चात विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बाँधा । कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम डांस के माध्यम से बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा जंगल डांस, ड्रामा ,राम आएंगे डांस ,डांडिया, बिहू ,भांगड़ा ,लिजी डांस प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक ड्रामा प्रस्तुत कर बच्चों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का ड्रामा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा 8 से जिया यादव प्रथम ,अक्षरा गुप्ता द्वितीय, श्रेया गौड़ तृतीय पुरस्कार हासिल किया, वही कक्षा 9 से जय सुमन कुमार प्रथम,हर्ष वर्मा दृतीय, अमन वर्मा तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल व ट्रॉफी प्राप्त किया ।इसी प्रकार एलकेजी से लेकर नर्सरी के बच्चों को भी मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में इस विद्यालय को खोलने का मकसद है कि गांव गरीब के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। साथ ही साथ उनके अंदर बौद्धिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास के लिए खेल के संसाधन भी विद्यालय में उपलब्ध कराए गए हैं। हमारा मकसद है कि ग्रामीण परिवेश में पले बच्चे इस विद्यालय में आकर अच्छी शिक्षा के साथ इंग्लिश में लोगों से बात कर सके और उनका पूर्ण रूप से बौद्धिक विकास हो ।मुख्य अतिथि शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि आज यहां बच्चों का परफॉर्मेंस देखकर यह लगा कि बच्चों के ऊपर बहुत ज्यादा मेहनत की गई है और बच्चों को अच्छा काफी अच्छा प्रशिक्षण दिया गया है। यहां आए हुए सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए इस विद्यालय में नामांकन कराया। डॉ आर बी त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों द्वारा चिकित्सा और शिक्षा में उच्च स्तरीय प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। हम लोगो ने गली के एक छोटे पौधे के रूप में क्रिसेंट सिटी स्कूल की स्थापना की जिससे गांव गरीब के बच्चे भी आसानी से इसमें पढ़ सके और विद्यालय को बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य करें। विद्यालय के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रितिका व ज्वाला यादव ने किया। इस मौके पर डॉक्टर रजनी तिवारी, उमाशंकर सिंह, प्रिंसिपल अंजली सिंह, दयाशंकर, रविकांत आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / क्रिसेंट सिटी स्कूल के प्रथम वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया कार्यक्रम के माध्यम से किया जागरूक
Check Also
तीन कौड़िया बाबा का विशाल भंडारा 25 दिसंबर को होगा आयोजित
🔊 पोस्ट को सुनें तीन कौड़िया बाबा का विशाल भंडारा 25 दिसंबर को होगा आयोजित …