Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / गाजीपुर / वंचित रह गये है वह खिलाड़ी खेलों में पुनः आवेदन कर चयन/ व ट्रायल्स में भाग लें

वंचित रह गये है वह खिलाड़ी खेलों में पुनः आवेदन कर चयन/ व ट्रायल्स में भाग लें


प्रमोद कुमार सिन्हा

गाजीपुर 14 मार्च, 2024 खेल निदेशालय उ0प्र0 द्वारा स्थापित खेलों में छात्रावासमें प्रवेश हेतु इस वर्ष 2024-25 मे विभिन्न खेलों में बालक/बालिकाओं के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु 09 खेलो मे जिला/मण्डल स्तर पर चयन/ट्रायल्स पुनः कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जनपद गाजीपुर के जो भी खिलाड़ी चयन/ट्रायल्स से वंचित रह गये है वह खिलाड़ी निम्न खेलों में पुनः आवेदन कर चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। कारण जिसका जिला स्तीय चयन/ट्रायल्स नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रागंण में किया जा रहा है। छात्रावास में प्रवेश हेतु जिम्नास्टिक एवं तैराकी खेल में सम्बन्धित वर्ष में अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल को 12 वर्ष से कम एवं अन्य खेला ेंमें 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। खिलाड़ी को आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज सम्मिलित करना आवश्यक है। निवास प्रमाण-पत्र, तहसील से प्रदŸा हो, आधार कार्ड, जन्मतिथ प्रमाण-पत्र नगर निगम या तहसीलों द्वारा प्रदŸा हो इसके अलावा स्कूल के द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित हों, बैंक मे फीस जमा करने के बाद की चालान कापी भी अपलोड करना भी अनिवार्य है। उपरोक्त खेलो के जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 17 मार्च 2024 एवं मण्डल स्तर चयन/ट्रायल्स प्रातः 08.00 बजे से 18 मार्च 2024 को किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में जो भी खिलाड़ी भाग लेना चाहते है वह खेल साथी पोर्टल पर लॉगइन कर आनलाइन आवेदन कर सकते है। पूर्ण रूप से आवेदन प्रपत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

गोल्डकप हॉकी प्रतियोगिता में एन ई आर गोरखपुर एवं एवं नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली विजयी रहा 

🔊 पोस्ट को सुनें गोल्डकप हॉकी प्रतियोगिता में एन ई आर गोरखपुर एवं एवं नॉर्दर्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow