Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीनियर वर्ग खो-खो बालिका वर्ग एवं वॉलीबाल बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

सीनियर वर्ग खो-खो बालिका वर्ग एवं वॉलीबाल बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन


गाजीपुर 14 मार्च, 2024 को जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सीनियर वर्ग खो-खो बालिका वर्ग एवं वॉलीबाल बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया।प्रमोद कुमार सिन्हा

इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि संजय सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी ने बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत् किया। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाईनल मैच बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम गाजीपुर 05-02 से विजयी रही। इसी क्रम में वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाईनल मैच जय हिन्द क्लब पसरदा बनाम तेतारपुर के मध्य खेला गया, जिसमें तेतारपुर 25-18 से विजयी रही। अवसर पर श्री सर्वदेव सिंह यादव श्री ग्यासुद्वीन अहमद नफीस अहमद अवधेष सिंह पारसनाथ सिंह राधेश्याम सिंह यादव श्री लालबहादुर यादव श्री विजय लालू सिंह यादव शिवाजीत सिंह विनोद शर्मा शंकर राम रामप्रताप सिंह विमलेष सिंह, गोबिन्द यादव अजित यादव, कु0 जुगनू अंकिता राय सावित्री देवीकु0 शिवानी राय एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow