छात्रवृति प्रतियोगिता का जल्द होगा आयोजन, अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मिलेगा मुफ्त कंप्युटर का ज्ञान
Report, Vishal Kumar
कप्तानगंज (आजमगढ़ )। आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गाँव में स्थित वी के एम कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सेंटर डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि हमारे सेंटर द्वारा जल्द ही पिछली वर्ष की भाँति इस बार भी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें गरीब बच्चों को व परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त में कंप्युटर का ज्ञान मिल सकेगा | उन्होंने बताया अभी यूपी बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही है परिक्षा समाप्त होने पर यह छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा शुरू कर दी जाएगी, वीकेएम कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया वो अपने बच्चों को छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा अवश्य दिलाए, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा का उद्देश्य उन बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाना जो कम्प्यूटर से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहतें है, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण वह नहीं प्राप्त कर पाते है। परीक्षा में सफल छात्र- छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए प्राप्त अंको के अनुसार उनको सभी कोर्स का लाभ मिलेगा एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होगा।