Breaking News
Home / न्यूज़ / जगह जगह गड्डे टूटकर सड़क पर गिट्टियां बिखरीं आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना 

जगह जगह गड्डे टूटकर सड़क पर गिट्टियां बिखरीं आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना 


जगह जगह गड्डे टूटकर सड़क पर गिट्टियां बिखरीं आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना 

संवाददाता पंकज कुमार 

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर एवं अतरौलिया आजमगढ़ को जोड़ने वाली सड़क जो जहांगीरगंज मुख्य मार्ग से भभौरा से अतरौलिया जाती है की हालत बद से बदतर हो गई है जिस पर चलना जान को जोखिम में डालना हो गया है। भभौरासे अतरौलिया जाने वाली सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं और सड़क पूरी तरह टूट चुकी है जिस पर हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। सड़क जगह जगह टूटकर सड़क पर गिट्टियां बिखर गई है जिससे तमाम लोग प्रतिदिन गिरकर घायल हो रहे हैं। रास्ते पर हजारो लोगों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है क्षेत्र की इस गम्भीर समस्या को खत्म करने के लिए आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने विधानसभा सदन में इस मामले को उठाया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। भवनाथपुर चौराहे के दुकानदार रणविजय यादव ,डा सुनील निषाद, अरविंद,सचिन सिंह, राजू शर्मा, और क्षेत्रीय लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री जी एवं प्रशासन को विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाई गई समस्या को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर क्षेत्रीय लोगों को इस भीषण समस्या से छुटकारा दिलाए। सड़क की समस्या से जूझ रही क्षेत्रीय आम जनमानस में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है ।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड झांसी ! …

One comment

  1. सच्ची खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow