आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर (भीटिया) गांव में सोमवार को शाम लगभग 5:00 बजे एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर भीटीया गांव निवासी राजू उम्र 32 वर्ष पुत्र रामप्रसाद मुहम्मदपुर बाजार में मोटरसाइकिल का कार्य करता था साथ ही वह शराब पीने का आदी था जिसके चलते आए दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था लगभग 1 सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी किरन से इसका झगड़ा हुआ और वह मायके चली गई सोमवार को राजू के ससुर उसके दुकान पर आए और बात चीत किये दोनों एक साथ शराब ठेके पर शराब पिए इसके बाद ससुर घर चला गया और राजू अपने घर मोटरसाइकिल से पहुंचा घर में दरवाजा बंद कर कुर्सी के सहारे गमछे से करकट में लगे पाइप में फंदा लगाकर झूल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह सब कारनामा उसकी बड़ी बेटी शिवानी देख रही थी उसने शोर मचाया आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और उसकी पत्नी तथा पुलिस को सूचना दी गई । जब उसकी पत्नी किरन मौके पर पहुंची तो पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पत्नी किरन का रो रो कर बुरा हाल था । राजीव के तीन पुत्री व एक पुत्र था सबसे छोटे पुत्र को किरन अपने साथ मायके लेकर गई थी।
