मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे को देखते हुए विकासखंड बिलरियागंज के जयपुरिया विद्यालय ग्राम पंचायत मीरिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में बवाली मोड़ से करतालपुर चौराहे तक करतालपुर चौराहे से भंवरनाथ मंदिर तक और भवरनाथ मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक विकासखंड बिलरियागंज के कर्मचारियों द्वारा विकासखंड पल्हनी के कर्मचारियों द्वारा रोड के दोनों पटरी पर साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत सरकार के मन्शा के अनुरूप रोड के दोनों पटरी पर जगह-जगह साफ सफाई करते हुए कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए चुनाव का छिड़काव करते हुए दवा का छिड़काव करते हुए सरकार के आदेश अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है आज के सफाई अभियान में दिनाक 13 फरवरी 2024 । जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव सेक्टर प्रभारी अभय चौहान सेक्टर प्रभारी अनिल कुमार मौर्य सुनील यादव रामबचन जितेंद्र चौधरी नर्मदा गौर बलवंत यादव सकरुन बिलरियागंज ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान रामप्यारे दिनेश कमलेश कुमार 50 सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की गई।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / बिलरियागंज के कर्मचारियों द्वारा विकासखंड पल्हनी के कर्मचारियों द्वारा रोड के दोनों पटरी पर साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को किया गया जागरुक
Check Also
लेखपाल को ₹10,000/ रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
🔊 पोस्ट को सुनें निजामाबाद आजमगढ़। लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को ₹10,000/ रिश्वत लेते एंटी करप्शन …