पौहारी बाबा मार्ग पर बदहाल सड़क का रोना रो रहे दर्शनार्थी और ग्रामीण कोई नहीं है सुनने वाला
जयनारायण शर्मा
बोगरिया, आजमगढ़। जनपद के मेहनगर तहसील अंतर्गत बोगरिया बाजार के पास सुप्रसिद्ध मंदिर पौहारी बाबा मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे दर्शनार्थीयो को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि मेहनगर तहसील के ग्राम सभा मठिया में सुप्रसिद्ध पौहारी बाबा मंदिर स्थापित है जहां पर चारों दिशाओं से सैकड़ो की संख्या में दर्शनार्थी रोजाना आते हैं। मुख्य रूप से यहां मंगलवार और रविवार को अत्यधिक तादाद दर्शन करने वालों का रहता है यहां पर जो मार्ग सिंहपुर से लिंक करके देवकली होते हुए पट्टी गांव से पौहारी बाबा की तरफ आता है यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। कई बार इसका मरम्मत भी किया गया चिप्पी लगा लगा कर मरम्मत करने से यह घोषणा तो हो जाती है कि सड़क बन गया है परंतु सड़क की क्वालिटी की जांच करने के लिए कोई नहीं आता यही वजह है कि बार-बार सड़के टूट जा रही हैं वही दर्शनार्थीयो और ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग की है की सड़क को दुरुस्त तरीके से बनवा दिया जाए, जिससे दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को दिक्कतें न हो।अब आगे देखना यह है कि यह सूचना अधिकारियों के कान तक पहुंचती है या नहीं और पहुंचने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है।