मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 11 की मौत
हरदा ज़िले के एक गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत होने की सूचना है।मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।धमाका इतना तेज़ था की इसकी आवाज़ बहुत दूर तक सुनाई दे रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो।धमाके से रास्ते में चलने वाले राहगीर भी प्रभावित हुए हैं।
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने आपात बैठक की और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमिटी बना कर जांच के आदेश दिए हैं।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति X पर शोक संवेदना व्यक्त की है।