लालगंज सीओ ऑफिस में तैनात दरोगा और होमगार्ड को एंटी करप्शन की टीम ने हिरासत में लेकर आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना पर पहुंचकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि ‘प्रयास’ संगठन के सहयोग से आज मंगलवार को सीओ आफिस लालगंज में तैनात होमगार्ड व कांस्टेबल उमेश यादव को एंटी करप्शन की टीम ने ₹15 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम द्वारा होमगार्ड और कांस्टेबल को सिधारी थाने लाया गया है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है।