राजू कुमार अतरौलिया आजमगढ़
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक भूसा घर में आग लग गई। जिससे भूसा जलकर राख हुआ ही बगल में बंधी 8 बकरियां भी मरी हुई हालत में पाई गई। पीड़ित रामाज्ञा पुत्र पलकधारी निवासी भगतपुर ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि बीती रात भूसा घर व बकरी वाले घर में किसी ने आग लगा दी जिसकी वजह से आठ बकरियां मर गईं तथा घर में रखा भूसा भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि घर में रखा लकड़ी का सामान भी जलकर खाक हुआ है। जिसकी वजह से पीड़ित के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने भूसे के घर मे आग लगा दी जिसके बगल में ही बकरी भी बंधी हुई थी जो मृत पाई गई। आग लगने से घर में रखी हुई लड़कियां भी जलकर खाक हो गई है। पीड़ित ने इस संदर्भ में स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष सविंद्र राय ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।