बिजली सहित सभी संसाधनों को निजी हाथों में बेचना बन्द करें सरकारें- कामरेड रामजन्म यादव
सबको 300 यूनिट दिल्ली, कर्नाटक के तर्ज पर मुफ्त बिजली देनी होगी -, कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय आह्वान पर आजमगढ़ जिला इकाई ने बिजली सहित तमाम सवालों पर आजमगढ़ के शहीद कुंवर सिंह उद्यान से जिला मुख्यालय तक मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, दिल्ली, कर्नाटक के तर्ज पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए मुफ्त बिजली देने, स्मार्ट मीटर बन्द करने, फाल्स बिजली बिल पर रोक लगाने, संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा के जिला मंत्री कामरेड रामजन्म यादव ने कहा कि मोदी व योगी सरकार बिजली सहित तमाम संसाधनों को औने-पौने दाम पर निजी कम्पनियों के हवाले कर रही है। जिसके चलते स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों से फाल्स बिजली बिल भेजी जा रही है, जिससे मजदूर, किसान परेशान हो रहे हैं। इस लिए हम मांग करते हैं कि बिजली सहित तमाम संसाधनों के निजीकरण पर रोक लगे। दिल्ली आदि के तर्ज पर सबको 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे हल नहीं हुई तो आगे आन्दोलन को तेज किया जाएगा। कार्यक्रम को माकपा नेता कामरेड वेदप्रकाश उपाध्याय, भाकपा-माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, खेत-मजदूर यूनियन के रामबृक्ष मास्टर आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में लालमन, मिश्री वर्मा, राम पलट वर्मा, राम कीरत आदि शामिल रहे।