Breaking News
Home / न्यूज़ / हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ पर चढ़ा ट्रक

हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ पर चढ़ा ट्रक


हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ पर चढ़ा ट्रक

पांच की मौत, पांच घायल, सड़क पर मची चीख-पुकार
लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसा रात 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ। बताया गया कि कार और स्कूटी की टक्कर के बाद घायल हुए लोगों को देखने के लिये गांव वाले सड़क किनारे आ गए थे। लेकिन, बहराइच से लखीमपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को बेरहमी से रौंद दिया। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, सीएम योगी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताते हुए तेजी से राहत बचाव के निर्देश दिये। शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई थी, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी बीच घायल को देखने के लिए गांव के लोगों का सड़क किनारे जमावड़ा लग गया। उधर, दो कार सवार ने भी गाड़ी रोककर हालात का जायजा लेने की कोशिश की। इसी बीच बहराइच से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 टी 8749) ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारे हुए भीड़ को रौंदता चला गया। भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैँ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और रास्ते में लंबा जाम लग गया। इस बीच चालक वहां से भाग निकला। हादसे में सी तरह सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर सीओ सिटी संदीप सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा भी पहुंचे। हालांकि, उन्होंने चार मौतों की पुष्टि की। कहा कि पहली प्राथमिकता घायलों के उपचार कराने की है। बाद में घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
मृतकों के नाम….
1. करन निषाद (14) पुत्र दीवान निषाद निवासी पनगी खुर्द
2. रिजवान (20) पुत्र जलील निवासी पनगी खुर्द
3. पारस निषाद (84) पुत्र रामचरन निवासी पनगी खुर्द
4. करूणेश वर्मा (30) पुत्र रामनरेश निवासी तीरथपुर ककरहा
5. अज्ञात
घायलों की सूची…..
1. मोईन खान (35) पुत्र शेर अली निवासी पनगी खुर्द
2. रोहित कुमार (22) पुत्र जंगबहादुर निवासी पनगी खुर्द
3. जगतपाल (21) पुत्र जंगबहादुर निवासी पनगी खुर्द
4. अर्चना (34) पत्नी करूणेश वर्मा निवासी पनगी खुर्द
5- लखन पाल पांडे पुत्र सूर्य प्रसाद पांडे, निवासी गढ़ी रोड
सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow