शिब्ली नेशनल महाविद्यालय की बीए , बीएससी , बीकॉम , बीबीए , बीसीए , एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रचार्य प्रोफेसर अफसर अली द्वारा घोषित कर दिया गया है । जिसको महाविद्यालय के वेबसाइट पर देखा जा सकता है । छात्र छात्राओं के लिए रिपोर्टिंग काउंटर अलग – अलग बनाए गये हैं । बीएससी बायो और मैथ का काउंसलिंग दिनांक 29 अगस्त , बीकॉम , बीबीए , बीसीए , एलएलबी का काउंसलिंग 30 अगस्त तथा बीए का काउंसलिंग 31 अगस्त तथा एक सितंबर को छात्र- छात्राओं के रैंक के अनुसार सुबह नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक होगी । महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ बीके सिंह ने कहा कि छात्र – छात्राएं अपना प्रवेश परीक्षा का परिणाम महाविद्यालय के वेबसाइट पर देख कर सुनिश्चित समय पर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना काउंसलिंग करा लें ।