मध्यम वर्ग के सपनों को नई उड़ान देगा यह बजट- आदर्श राय
1 फरवरी को भारत का बजट 2025-26 पेश हुआ
देशवासियों की उम्मीद पर खरा उतरता हुआ यह बजट दिखाई दे रहा है
भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श राय ने बताया कि यह बजट क्यों खास है
मध्यम वर्ग को के लिए खासकर *12 लाख तक की आमदनी को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है* जो मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है, किसानों के हितो को ध्यान में रखकर किसानों के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए है, किसान क्रेडिट कार्ड से *कृषि ऋण की क्षमता को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख* कर दिया गया है , *महिला हो या बच्चा, स्वस्थ हो या सुरक्षा ,यह बजट सबके लिए है अच्छा* , आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के समय में भारत का यह बजट भारत के *आत्मनिर्भर एवं मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत* है जो हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है , मैं माननीय प्रधानमंत्री जी ,माननीय वित्त मंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं जिस प्रकार का बजट हम सभी को मिला है *यह बजट सर्वस्पर्शी है* प्रदेश जिले गांव और प्रत्येक व्यक्ति को छूने वाला है यह बजट |