लालगंज में आज सोमवार को यूनिक लाइट हाउस का मुफ्ती फ़ैज़ के बदस्त फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तिजारत हमारे रसूल की सुन्नत है। उन्होंने कहा कि तिजारत करने से जहां अपना व अपने परिजनों का भरण पोषण किया जा सकता है वहीं दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया जा सकता है। इस अवसर पर हाफिज निसार अहमद ने बताया कि वर्तमान माहौल में कम उम्र के नौजवानों को तिजारत की तरफ अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि नौकरी मिलना आसान नहीं रहा और तिजारत के जरिए जहां आप अपना और अपने परिवार का खर्च आसानी से निकाल सकते हैं वही दूसरों के परिवार को भी नौकरी देकर सहारा दे सकते हैं। इस अवसर पर कटौली के पूर्व प्रधान नसीम अहमद उर्फ जुम्मन, मोहम्मद ताहिर, मिर्जा तारिक बेग, बिलाल अहमद, आफताब आलम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अंत में प्रतिष्ठान संचालक मोहम्मद आमिर ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …