लालगंज (आजमगढ़)। शुक्रवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर ताजिया दारों तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में शांति कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने सभी लोगों से मिलजुल कर पर्व मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा सभी प्रधान अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई का पूरी तरह ध्यान रखें और जहां सफाई कर्मी न हों अगल बगल के गांव के प्रधान से संपर्क करके साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें अगर सफाई कर्मियों की समस्या हो तो प्रधान गण स्वयं से मजदूर लगाकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। कोतवाल शशि मौलि पांडे ने कहा कि कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। मोहर्रम को लेकर अंजुमन कमेटियों के साथ मीटिंग आयोजित करने के उद्देश्य से उपरोक्त मीटिंग आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि मजलिस में महिलाओं की विशेष सुरक्षा, प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस वालों से मीटिंग करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी आपत्तिजनक बैनर पोस्टर ना बनाएं और अगर कोई बनाने के लिए देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में यातायात बाधित न हो। इसकी व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। कार्यक्रम में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। अस्त्र शास्त्र के साथ पकड़े जाने पर जेल जाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ताजिया दारों को भी तलवारबाजी की छूट नहीं होगी। इस अवसर पर ताजिया दारों से समस्याएं जानने चाही गईं। कई गांव के लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं व्यक्त कीं। कई स्थानों पर बिजली के तार को दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई। कोतवाल शशि मौलि पांडे ने लोगों से आह्वान किया कि जहां ताजिया उठनी है वहां के संबंध में बता दें ताकि कोई समस्या हो तो उसका हल निकाला जा सके। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, अनीस प्रधान, श्याम कन्हैया यादव, मुजाहिद सिद्दीकी, अकरम प्रधान, तबजिल अहमद खान, शहजादे खान, शादाब, सैफ जैदी, रियाजुद्दीन, सफाई नायक चंद्रमणि यादव, जेई संजय कुमार, संजय चौहान प्रधान, राम लखन चौहान प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।