अवगत कराना है कि दिनांक 10/09/2024 को प्रभाकर राय पुत्र स्व. मिथिलेश राय साकिन मतौलीपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ जो HDB बैंक फाइनेंसियल सर्विसेज में सेल्स मैनेजर पद पर नियुक्त हैं बैंक का काम पूरा कर क्षेत्र से वापस आ रहे थे कि अचानक बरसात होने लगी और समय करीब 07.30 बजे लाल डिग्गी के पास बरसात से बचने के लिये रूक गये लैपटाप का बैग बगल में रख कर फोन से बात करने लगे तथा बरसात बन्द होने के बाद लैपटाप का बैग भूलकर घर चले गये । दिनांक 10/09/2024 को सुबह बैंक शाखा पहुँचने पर लैपटाप की जरूरत पड़ी और ढ़ूढ़ने लगे बैग नहीं मिला । आवेदक की तहरीर पर थाना कोतवाली पर गुमशुदगी संख्या 04/2024 समय 20.10 बजे दिनांक 10/09/2024 को अंकित की गयी। लैपटाप बैग में आवेदक का लैपटाप लेनेओ थिंक पैड, चार्जर, माऊस, मोबाइल चार्जर, आईडी कार्ड तथा रूपया 700 नकद रखा था । आवेदक के लैपटाप बैग को समस्त गुम हुये सामान के साथ आज दिनांक 13/10/2024 को उ.नि. राज नारायण पाण्डेय चौकी इंचार्ज बदरका थाना कोतवाली आजमगढ़ व उ.नि. रवि कुमार गौतम द्वारा बरामदकर सकुशल आवेदक प्रभाकर राय को सुपुर्द किया गया।
