DHP समाजसेवी ग्रुप के रक्तदान कैंप में पहुंचकर देवगांव के कोतवाल शशि मौलिक पांडे ने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं होता उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है कि यहां ऐसे भी लोग हैं जो स्वेच्छा से रक्तदान करने आए उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी तैयार किए जाएं जो समय पड़ने पर अपना रक्तदान करने के लिए तैयार रहें उन्होंने कहा कि इस संस्था को और आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहें ताकि रक्त के बिना किसी की भी जान न जाने पाए उन्होंने संस्था की काफी तारीफ की। इस अवसर पर आज कुल स्वेच्छा से 32 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कैंप में पहुंचकर अपने हाथों से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जबकि आयोजक मंडल के संरक्षक कंचन सिंह, विद्युत प्रकाश चौरसिया, रमेश हिंदुस्तानी, डॉक्टर एचसी पाल, धीरेंद्र उर्फ गोरख साहू, अमर सिंह मास्टर बशीर अहमद आदि ने सभी रक्त दाताओं के साथ कैंप में आने वाले लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home / न्यूज़ / समाजसेवी ग्रुप द्वारा देवगांव में आयोजित कैंप में कोतवाल शशि मौलि पांडे ने पहुंचकर कहा- रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …