Breaking News
Home / न्यूज़ / कोतवाल शशि मौली पांडे के नेतृत्व में देवगांव कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक हुई आयोजित

कोतवाल शशि मौली पांडे के नेतृत्व में देवगांव कोतवाली प्रांगण में शांति कमेटी की बैठक हुई आयोजित


आज गुरुवार को देवगांव कोतवाली प्रांगण में ईद उल अजहा या बकरीद तथा सावन और कावड़ यात्रा को लेकर शांति कमेटी की एक बैठक कोतवाल शशि मौली पांडे के नेतृत्व और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम कन्हैया यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कोतवाल देवगांव ने कहा सभी पर्व को आपस में मिलजुल कर मनाएं अगर कहीं कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो पहले स्वयं उसे हल करने का प्रयास करें उसके बाद भी अगर समस्या हो तो अविलंब प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समय से उसका निदान हो सके। इससे पूर्व दर्जनों वक्ताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि यहां गंगा जमुनी तहजीब की जड़ें काफी मजबूत हैं और अयोध्या प्रकरण के बाद भी यहां कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई इसलिए आप निश्चिंत रहें यहां बकरा ईद और सावन तथा कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न होगी और दोनों समुदाय और संप्रदाय के लोग मिलजुलकर जैसे अब तक पर्व को मनाते चले आए हैं उसी प्रकार इस बार भी सभी पर्व मिलजुलकर मनाएंगे। इस अवसर पर सोनू तिवारी, वसीम अहमद, राजकुमार जायसवाल, डॉ संजय चौहान, अशोक प्रजापति, अनीस अहमद, गोरख साहू, दिनेश प्रधान, राम लखन प्रधान, अकरम प्रधान, रजनी कांत त्रिपाठी, मोहम्मद जैद, शहाबुद्दीन, रियाजउद्दीन, मोहम्मद काशिफ, जावेद अहमद, लक्ष्मीकांत वर्मा, संतोष वर्मा, जुम्मन प्रधान, रमेश यादव, हाफिज अबू जफर, एस एस आई तारकेश्वर राय, एसआई उमेश यादव, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल इसरार अहमद शेख, कांस्टेबल शिवम तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow