38वें महाधिवेशन में गूंजे चालक हितों के मुद्दा
आजमगढ़। नेहरू हाल सभागार में रविवार को ऑटो रिक्शा-ई रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश का 38वां वार्षिक महाधिवेशन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एआरटीओ अतुल कुमार यादव, प्रबंधक कृष्ण मोहन त्रिपाठी, आप प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव और वाहन चालक कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद यादव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दस वर्षों तक चले आंदोलन के बाद सुप्रीम कोर्ट से 20 साल की परमिट मिलने का फैसला संगठन की बड़ी जीत है। इसके साथ ही ऋण पर 10 प्रतिशत वसूली चार्ज माफ कराने, पुलिस उत्पीड़न रोकने, सड़कों के चौड़ीकरण और चालान की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
संगठन मंत्री शाहिद अहमद ने चालकों से कहा कि सभी लोग अपनी गाड़ियों के कागजात दुरुस्त कर लें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर चालक सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर छोटेलाल और वीरेंद्र यादव ने प्रशासन से तत्काल ऑटो स्टैंड बनाने की मांग रखी।
मुख्य अतिथि एआरटीओ अतुल कुमार यादव ने कहा कि वे नियमों के दायरे में रहकर हर संभव मदद करेंगे। वहीं अन्य अतिथियों ने भी ऑटो चालकों के साथ हो रहे अन्याय पर चिंता जताई और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
बड़ी संख्या में चालक हुए शामिल
महाधिवेशन में मुकेश लाल, शाहिद अहमद, रियाज, अनिल कुमार, शनि गुप्ता, रामअवतार राम, रमेश, कमला, विंध्याचल शुक्ल, सुरेंद्र राम, गोवर्धन राम सहित बड़ी संख्या में ऑटो व ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।