किसानों के लिए सेमिनार, पशु आहार के फायदे बताए
तारा ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा– संतुलित आहार से बढ़ेगा दूध उत्पादन
आजमगढ़। सठियांव ब्लॉक क्षेत्र के काशीपुर सुराई गांव स्थित प्रताप किसान सेवा केंद्र एवं एजेंसी के सौजन्य से रविवार को किसानों का सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खन्ना फीड कंपनी एवं तारा ग्रुप (पंजाब-हरियाणा) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव चौधरी ने पशु आहार और उसके फायदों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन और पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए संतुलित आहार बेहद जरूरी है। गाय को प्रति लीटर दूध पर 400 ग्राम और भैंस को प्रति लीटर दूध पर 500 ग्राम आहार अवश्य देना चाहिए। यही कारण है कि राजस्थान और पंजाब के मुकाबले यहां के पशु उत्पादन में पीछे हैं, क्योंकि यहां जागरूकता की कमी और घटिया आहार का प्रयोग अधिक होता है।
राजीव चौधरी ने किसानों को दवाओं के साथ-साथ घरेलू नुस्खों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे आहार से प्रोटीन, कैल्शियम, मिनरल, फास्फोरस व सिलेलियम फेट जैसे तत्वों की पूर्ति होती है, जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं।
कार्यक्रम में तारा पशु आहार के डीलर सुभाष यादव और प्रोपराइटर अभिषेक शेखर यादव ने किसानों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके यहां उपलब्ध उत्पाद पशुओं के स्वास्थ्य व गर्भाधान में सहायक साबित हो रहे हैं और प्रयोग करने वाले किसानों को संतोषजनक परिणाम मिल रहे हैं।
किसानों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सामान्य आहार की तुलना में तारा पशु आहार कहीं बेहतर और लाभकारी सिद्ध हो रहा है।