डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर सदर विधानसभा के ग्राम हेतिमपुर में बूथ संख्या 159 पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई ।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज भारतीय संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने न सिर्फ दलितों, वंचितों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि वे महिलाओं के अधिकारों के भी बहुत बड़े पक्षधर थे।बाबा साहेब ने सदियों से चली आ रही गैर बराबरी, असमानता और छुआछूत जैसी हजारों कुप्रथाओं को समाप्त करने हेतु संघर्ष किए । आज हमारा देश इस महापुरुष की 135वीं जयंती मना रहा है। मैं बाबासाहेब को कोटि कोटि नमन करती हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर एक उत्कृष्ट बुद्धिजीवी, प्रकाण्ड विद्वान, न्यायविद, सफल राजनीतिज्ञ, कानूनविद् , अर्थशास्त्री और जनप्रिय नायक थे।कार्यक्रम में गोपाल राय, मनोज बिन्द, काशी चौहान , मुरली कुशवाहा , दीनानाथ पासी, नन्दू प्रताप, श्लोक बिन्द, अनिल जायसवाल , ओमप्रकाश बलवंत, अनूप गुप्ता , भीरगु बिन्द, अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।