वाराणसी में सर्राफ कारोबारी पिता पुत्र को गोली मार के ज़ेवरात व कैश लूट ले गये बदमाश
वाराणसी में बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफा कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारी। कुछ कैश और जेवरात लूटकर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक में सर्राफ कारोबारी सियाराम की दुकान है। दुकान पर सियाराम और उनके पुत्र विकास बैठे हुए थे, तभी मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने अचानक दुकान में घुसकर गोली चलानी शुरू कर दी.. गोली लगने से पिता पुत्र दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। बदमाश दुकान के गल्ले मे रक्खा पैसा और कुछ ज़ेवरात ले कर फरार हो गये…अगल बगल के लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने घायल विकास (24) और उनके पिता सियाराम (43) को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस इलाके की छानबीन कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस अफ़सर मौके पर हैँ। बदमाशों को पकड़ने के लिये इलाके की नाकेबंदी की गयी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य तलाशे जा रहे हैं।