निजामाबाद आजमगढ़। लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को ₹10,000/ रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने तहबरपुर थाने के बगल से रंगे हाथ दबोच लिया। आरोप है कि शिकायतकर्ता सोंढरी गांव निवासी सत्यम राय से पैमाइश तथा रिपोर्ट लगाने के नाम पर घूस की मांग कर रहा था, पीड़ित ने ‘प्रयास’ से संपर्क किया तथा ‘प्रयास’ संगठन के साथियों ने भ्रष्टाचार निवारण शाखा पर एप्लीकेशन दिलाया। आपको बता दें आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील अंतर्गत सत्यम राय निवासी ग्राम सोढ़री से जमीन की पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के नाम पर निजामाबाद तहसील के लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी रिश्वत के तौर पर पीड़ित से ₹10000 की मांग करने लगे। पीडित मामले को लेकर महीनों से भाग दौड़ करता रहा। लेकिन लेखपाल ने रिश्वत के अभाव में कार्यवाही नहीं की थक हारकर सत्यम राय ने भ्रष्टाचार निवारण शाखा को एक शिकायती पत्र दिया। जिसको लेकर एंटी करप्शन टीम ने अपने पूरे सिस्टम के तहत जाल बिछाया और पीड़ित से लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी को मुंह मांगी रिश्वत देने को कहा। पीड़ित ने लेखपाल को रिश्वत देने के लिए बुलाया। लेखपाल तहबरपुर थाना के निकट सत्यम राय से ज्योही रिश्वत की रकम ली तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी से पूरे तहसील के लेखपालों में हड़कंप मंचा हुआ है। एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही के लिए थाने में लेकर चली गई।
