पत्रकार घनश्याम कुमार को मातृ शोक, माता जी के निधन पर तमाम पत्रकार साथी और अन्य लोग उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
गोसाई की बाजार, आजमगढ़। पत्रकार घनश्याम कुमार की माता के निधन पर तमाम पत्रकार, साथी और अन्य लोग उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंच गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव दीपक भारती और महेश कुमार भी इस दुख के मौके पर पत्रकार घनश्याम कुमार के आवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बोले कि एक न एक दिन सभी को इस धरती से चले जाना है। लेकिन किसी परिजन के देहावसान पर काफी दुख होता है। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी। आपको बता दें पत्रकारों और अन्य लोगों का पत्रकार के आवास पर आना-जाना लगातार जारी है। दीपक भारती ने कहा यह घटना उनके परिवार और समुदाय के लिए दुःखद है। इस समय में लोगों का समर्थन और साथ परिवार के लिए संबल का कार्य करता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें।