Breaking News
Home / Azamgarh News / 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय प्रतियोगिता (2024) के दुसरे दिन जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता

27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय प्रतियोगिता (2024) के दुसरे दिन जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता


27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय प्रतियोगिता (2024) के दुसरे दिन जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता रही । दिनांक- 14.11.2024 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (2024) का शुभारम्भ किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 06 जनपदों के कुल 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 08-08, भदोही से 05 तथा जनपद वाराणसी से 02 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। उक्त प्रतियोगिता के दुसरे दिन *जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता रही । कल दिनांक- 16.11.2024 को उक्त प्रतियोगिता के *तीसरे दिवस जूडो प्रतियोगिता में 63 व 70 kg महिला वर्ग तथा 66 kg b 73 kg पुरूष वर्ग में (जनपद आजमगढ़ बनाम जनपद जौनपुर) फाइनल प्रतियोगिता होगी।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर जोर

🔊 पोस्ट को सुनें आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow