04 अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर 380 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.09.2024 को थानाध्यक्ष जंगीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान द्वारा अरशदपुर तिराहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान समय करीब 15.20 बजे अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से कुल 507 अदद बोतल प्रत्येक 750ML. ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY व एक अदद चार पहिया VERNA गाड़ी व एक अदद KIA CARENS चार पहिया गाड़ी, 04 अदद फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ। जिसमें अभियोग पंजीकृत अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी पूछने पर बता रहे है कि साहब हम सभी लोग मिलकर हरियाणा से कम दामो मे शराब खरीदकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जाकर बेचते हैं, जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है यह कार्य हम लोग जीविकोपार्जन के लिए काफी दिनो से कर रहे हैं । हम सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं ।गिरफ्तार अभियुक्तगण शनि पुत्र भूपेन्द्र निवासी 249/6, वत्स कालोनी थाना लाइनपार जनपद झज्जर हरियाणा उम्र 25 वर्ष सागर पुत्र हवा सिंह निवासी ग्राम राई थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र 21 वर्ष विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र हवा सिंह निवासी ग्राम राई थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 32 वर्षमोहित कुमार पत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम बहादुरगढ़ थाना लाईनपार जिला झज्जर हरियाणा उम्र 27 वर्ष बताया गया l बरामद 507 अदद बोतल प्रत्येक 750ML.ROYAL GREEN CLASSIC BLENDED WHISKY कुल मात्रा 380 लीटर । एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोरएक अदद चार पहिया वाहन Hyundai Verna व एक अदद चार पहिया वाहन KIA CARENS, व 04 अदद फर्जी नम्बर प्लेट ।जिसकी अनुमानित कीमत 400000 बतायी गयी l