अतरौलिया । वरिष्ठ दंत चिकित्सक ने विद्यालय में लगाया नि:शुल्क दंत परीक्षण चिकित्सा शिविर।
बता दे कि स्थानीय क्षेत्र के एस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवानपुर मदियापार में विद्यालय के आग्रह पर वरिष्ठ ओरल एंड डेंटल सर्जन डॉक्टर संदीप पांडे ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे लगभग 300 से 400 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया। मॉम्स केयर हॉस्पिटल के दंत चिकित्सक ओरल सर्जन डॉ संदीप पांडे ने बताया कि भगवानपुर मदियापार के एसडी ग्लोबल स्कूल में दंत परीक्षण कैंप रखा गया था। विद्यालय के आवाहन पर मुझे बुलाया गया था 300 से 400 बच्चों के बीच में डेंटल कैंप करके दंत परीक्षण किया गया तथा जरूरतमंद बच्चों को पेस्ट व दवाइयां वितरित की गई। इस तरह के आयोजन का मतलब होता है कि इस उम्र में बच्चों के दांतों में कैविटीज़ होने का खतरा ज्यादा होता है तथा बच्चे डॉक्टर को दिखाने से डरते हैं ,ऐसे बच्चों का दंत परीक्षण कर उन्हें पेस्ट व दवाइयां दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी मेरे द्वारा जहां भी इस तरह के आयोजन की आवश्यकता होगी वहाँ कैम्प कर बच्चों का नि:शुल्क दंत परीक्षण व उन्हें पेस्ट व दवाइयां दी जाएंगी। बच्चों के प्रति मेरा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
Check Also
रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या
रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या हरियाणा के भिवानी …