बता दे कि भीषण गर्मी में विद्युत लोड बेहिसाब बढ़ने के कारण नगर में आये दिन केबल जलने ट्रांसफार्मर में खराबी आने तार टूटने की घटना से तंग विद्युत अभियन्ता, कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इस बात को अवगत कराया। जिसके सापेक्ष आज शुक्रवार को उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव एवं ओवर अभियंता संदीप यादव के नेतृत्व में मीटर रीडर शुभम टीजी 2 सकलदीप तथा लाइनमैन सुरेश कुमार, अविनाश, रणविजय, मंदीप,गिरजा देवनारायण, खुशबूदिन आदि टीम के साथ नगर पंचायत में भ्रमण कर बुधनीया रोड से लेकर जोलाहटोला होते हुए नेताजी जगदीश जायसवाल त्रिमुहानी तक अनैतिक रूप से विद्युत का प्रयोग कर रहे या चोरी से विद्युत का प्रयोग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिससे पूरे नगर में हड़कंप मचा रहा। नगर में लगभग कुल 20 घरों व प्रतिष्ठान पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर उनका कनेक्शन चेक किया गया। कुछ विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई तो वहीं 8 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया तथा ₹50 हज़ार की राजस्व वसूली भी की गई। नगर पंचायत में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता वृद्धि करे व चोरी छिपे विद्युत चोरी करने वाले अपना विद्युत कनेक्शन सही करा लें अन्यथा पकड़े जाने पर किसी प्रकार की कोई भी रियायत नहीं की जाएगी। अब प्रत्येक सप्ताह रूटीन में अभियन्ता क्षेत्र में निरीक्षण करते रहेंगे। बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं होगी। व्यापारी को लोड बढ़ाने की जानकारी दी गई ।उन्होंने कहा कि उपभोक्ता समय-समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करते रहे जिससे बिजली व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहे।
