राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंतने एकल अभियान आचार्य सम्मान समारोह में बहनो को किया सम्मानित
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर /आज रौज़ा स्थित बैजनाथ इण्टर कॉलेज में आयोजित एकल अभियान आचार्य सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत उपस्थित हुई।राज्यसभा सांसद ने कार्यक्रम की शुरुआत भारत माँ व माँ सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर के की एकल अभियान से जुड़ी बहनों को साड़ी दे कर सम्मानित किया ।डा. संगीता बलवंत ने बताया कि देश में शिक्षा के लिए अनेक प्रकार से प्रयास किया जा रहा है, एकल अभियान सामाजिक शिक्षा संगठन है भारत लोक शिक्षा परिषद (पंजीकृत) द्वारा चलाया जाने वाला एक अभियान है, इस अभियान के तहत, देश के पिछड़े, ग्रामीण, और दुर्गम इलाकों में शिक्षा का प्रसार किया जाता है, एकल अभियान के ज़रिए दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा और संस्कार दिया जाता है। मुख्य रूप से एकल विद्यालय वनवासी और पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है।समाज के आदिवासी और अन्य वंचित वर्गों को संवैधानिक अधिकारों के ज्ञान के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और सशक्तिकरण के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए एकल आंदोलन की शुरुआत की गई थी। एकल विद्यालय (संस्थान) स्वास्थ्य, आर्थिक विकास और सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएँ प्रदान करके तथा संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अधिकारों के बारे में जागरूकता प्रदान करके गाँवों के एकीकृत विकास में योगदान दे रहा है।