सप्ताह भर बाद भी दिल्ली से चला नौजवान घर नहीं पहुंचा, परिजन परेशान
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम खरूवांव निवासी युवक दिल्ली से घर के लिए चला परंतु हफ्ते भर बाद भी घर तक नहीं पहुंचा जिससे परिजनों में किसी अनहोनी की शंका से दहशत बनी हुई है। आपको बता दें कि बीते 21 अगस्त को रोहित निषाद पुत्र स्वर्गीय सभाजीत निषाद निवासी ग्राम खरूवांव थाना राजेसुल्तानपुर जो दिल्ली में रहकर जीविकोपार्जन हेतु नौकरी करता था बीते 21 अगस्त को वह दिल्ली से कैफियात एक्सप्रेस से अपने घर आने के लिए चला था परन्तु अभी तक घर नहीं पहुंचा। रोहित निषाद का सीसीटीवी फुटेज दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला परंतु रोहित निषाद हफ्ते भर बाद भी अभी तक घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग रोहित निषाद को जगह-जगह ढूंढने में लगे हैं परन्तु उसका अभी तक कहीं पता नहीं चला जिससे परिवार वाले काफी परेशान है और मातम पसरा हुआ है।
