अतरौलिया । एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीज हो रहे परेशान, जिम्मेदार मौन। बता दे की क्षेत्र के शौ शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में इन दिनों डिजिटल एक्सरे मशीन के खराब होने से मरीजो को काफी परेशानी हो रही है वहीं आए दिन मरीज एक्सरे रूम का चक्कर लगा रहे हैं जिसे अस्पताल प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा, जिसकी वजह से लगातार मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आए हुए मरीज एक्शरे रूम तक पहुंचते हैं तो उन्हें यह बताया जाता है कि एक्स-रे मशीन खराब है वही एक्सरे रूम के बाहर एक बोर्ड लगा दिया गया है जिस पर लिखा है कि डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने से एक्सरे नहीं हो सकता। इस संबंध में टेक्नीशियन संदीप कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन चार दिनों से खराब पड़ी है वही मेनुअल एक्सरे चालू है लेकिन डिजिटल एक्सरे ही लोग कराना चाहते है, जिसके लिए लिखित शिकायत अस्पताल के सीएमएस को दी गई है ।वहीं कुछ मरीजो का नॉर्मल एक्स-रे मेनुअल किया जा रहा है। अधिकतर मरीज डिजिटल एक्सरे ही ले जाते हैं जो चार दिनों से खराब पड़ा है। परमेश्वरपुर निवासी विकास ने बताया कि यहां लगभग तीन दिनों से एक्सरे के लिए बार-बार आ रहे हैं लेकिन एक्सरे मशीन खराब पड़ी है जिसकी वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में सीएमएस डॉक्टर एस के ध्रुव ने बताया कि एक्सरे के सॉफ्टवेयर अपडेटिंग में खराबी आई है जिसके लिए संबंधित विभाग से शिकायत की गई है जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा। इस समय मेडिकल टेस्ट में मऊ और बलिया तक के मरीजों का एक्स-रे भी यहां पे सुचारू रूप से किया जा रहा है।
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / अतरौलिया । एक्स-रे मशीन खराब होने से मरीज हो रहे परेशान, जिम्मेदार मौन।
Check Also
रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या
🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …