महारुद्राभिषेक एवं शिव मंदिर का श्रृंगार धूम धाम से संपन्न
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशीके दिन शिव हनुमान मंदिर नई बस्ती विशेश्वरगंज मेशिव मंदिर का श्रृंगार एवं महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन दिनांक 17/8/2024 को सांय 4 बजे प्रारम्भ हुआ गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति होकर कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य के भागी बने.महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम विद्वान् ब्राह्मण ने वैदिक मन्त्रोंचरण के साथ संपन्न किया बड़ी संख्या में महिलाओ ने मंगल गीत एवं भजन गा कर भोले बाबा को प्रसन्न किया तादोपरान्त प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर सिंह, दीनानाथ सिंह अजीत नारायण लाल, नितिन आनंद, अंकुर श्रीवास्तव, मनीष,आनंद सिंह मधुकर गुप्ता छबि पाराशर शौर्य आनंद , अश्वनी सिंह एवं मोहल्लेवासियो का विशेष योगदान रहा l