भाजपा नेता की माता के तेरहवीं में पहुँच कर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, अर्पित किए श्रद्धा सुमन
अतरौलिया नगर पंचायत निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्र की माता जी एवं पुष्कर मिश्र ( जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा लालगंज) की दादी श्रीमती पार्वती मिश्रा 90 वर्ष के देहांत हो जाने के उपरांत तेरहवीं में दलीय सीमाओं को तोड़ पहुंचे नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस तेरहवीं कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भोज में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, कृष्ण पाल ,पूर्व मंत्री श्री राम सोनकर, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र ,पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, ऋषिकांत राय, प्रेम नारायण पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ऋषिकेश दुबे, दर्जनो ब्लॉक प्रमुख, विभिन्न जनपदों से आए वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सीएमओ एके मिश्र, सहित प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित रहे।