जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज नें रानीपुर रजमो गौशाला का किया निरिक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गंभीरपुर से पद्माकर मिश्रा की रिपोर्ट
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को किया रानीपुर रजमो गौशाला का निरिक्षण किया, वही बगल में निर्माण अधीन गौशाला भवन गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए आदेशित किया तत्पश्चात तीन मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाते हुए और भी सुधार लाने का निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को गौशाला का निरीक्षण किया।जिससे पशुओं के पैरों में गंदे पानी न लगे। उन्होंने पशुओं की संख्या,पशुओं के रखरखाव, पशुओं के चारा की व्यवस्था समेत अन्य जानकारियां ली और उससे संबंधित सुझाव दिए । निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने गौशाला में वृक्षारोपण किया और सभी वर्षों में जाली लगाने का खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया। वहीं पूर्व नियोजित कार्यक्रम के बाद भी जिलाधिकारी के आगमन से पूर्व तक गौशाला की कमियों को दूर करने में पूरा ब्लॉक महकमा लगा रहा।
तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय सक्सेना खालसा का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में हो रहे कायाकल्प के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया । वहां के बच्चों से एबीसीडी और फलों व सब्जियों के नाम पूछे जिसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सामने बरगद का वृक्ष लगाए इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, एपीओ अनिल कुमार गुप्ता, तकनीकी सहायक रामअसारे यादव सहित ग्राम प्रधान व अन्य लोगों उपस्थित थे।