रविन्द्र जायसवाल प्रभारी/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। रविन्द्र जायसवाल प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार ने जनपद के कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में हो रहे विकास की विस्तृत स्थिति की जानकारी दी वही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था से अवगत कराया। बैठक में समीक्षा के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कानून व्यवस्था, राज्य भूजल संरक्षण मिशन पौध रोपण, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना, सिल्ट सफाई, विद्युत विभाग, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों के निस्तारण, सरकार की मंशा अनुसार 24 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग की सड़को की स्थिति, सोलर फोटोवॉेल्टैइक सिंचाई पंप की आपूर्ति एवं स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, पशु टीकाकरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड दवाओं की उपलब्धता 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस की सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा, अमृत योजना,,स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य विभाग माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, , आईसीडीएस पोषण अभियान, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजना, ई-डिस्ट्रिक्अ पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति उद्योग एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, आइजीआरएस जन शिकायतों का निस्तारण, अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत की समीक्षा के दौरान ए एम ए जिला पंचायत के द्वारा प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नये कानून व्यवस्था के बारे मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से आम जनमानस मे जागरूकता लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओ के जो भी आवेदन आते है उसका बिलकुल पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाये तथा जो भी योजनाएॅ संचालित है उसका पंचायत भवनो पर वाल पेंटिंग/चित्र के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये। यदि किसी कारण किसी आवेदक का आवेदन अपूर्ण हो तो उसे दूरभाष या व्हाट्सप के माध्यम से अवगत कराये, उसका आवेदन निरस्त न करें। पात्रो को पेंशन का लाभ दिया जाये। उन्होने नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डाे में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नाम व मोबाईल नम्बर 05 से 07 मुख्य स्थानो पर वाल पेंटिग कराने का निर्देश दिया जिससे क्षेत्रो मे ंसाफ-सफाई बनी रहे।
उन्होने कहा कि जनपद मे शासन द्वारा पौधरोपण का जो भी लक्ष्य प्राप्त है उस लक्ष्य को पूरा करते हुए पौधो को जीवित रखने पर बल दिया जाये, मियांवाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाये तथा गंगा किनारे अधिक से अधिक पौध रोपड़ करे जिससे कटान को रोक जा सके। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बच्चो को ड्रेस, जूता मोजा, व अन्य समाग्रियो की खरीद हेतु अभिभावको के खाते मे डी बी टी के माध्यम से दिये जाने वाले धनराशि का सही सदउपयोग किया जाय रहा है कि नही इसके लिए क्रास चेकिंग का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसानो को सिचाई के दौरान पानी की विशेष समस्या होती रही है जिससे नहरों की साफ-सफाई कराते हुए नहरो में टेल तक पानी पहुचाने का निर्देश दिया। निराश्रित गोवंश हेतु चारे-पानी की विशेष उपलब्धता एवं समय से टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुए उन्होने बताया कि जनपद झॉसी मे कई प्रकार की घास मिलती है जिसे जनपद गाजीपुर के समस्त विकासखण्डो में लाकर रोपित कर पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था की जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सको की तैनाती एवं उनकी उलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, अयुष्मान कार्ड की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली तथा संचारी रोग से निदान और लोगो में जागरूकता हेतु प्रतिदिन प्रचार-प्रसार किया जाये, कोई भी चिकित्सक मरीजो को बाहरी दवा न लिखे। उन्होने चिकित्सको का बायोमैट्रिक उपस्थिति लगवाने का निर्देश दिया तथा कहा कि चिकित्सक ड्यूटि के समय अपना कैम्पस नही छोड़ेगे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान कार्ड का प्राईवेट नरसिंह होम द्वारा गलत उपयोग कर सरकारी धन का बन्दर बाट करने पर क्रास चेकिंग का निर्देश दिया जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग न हो सके । परिवार नियोजन हेतु ‘‘हम दो हमारे दो‘‘ खूब पढाओ बड़े आदमी बनाओ‘‘ को पोस्टर लगवाकर प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। उन्होने बाढ के सम्भावित स्थिति में को देखते हुए बाढ समिति को गठन, कर्मचारियों की तैनाती का निर्देश देते हुए कहा कि इसमे किसी स्थत की शिथिलता नही होनी चाहिए। उन्होने वर्षा के जल का संचय करने के लिए समस्त ग्राम सचिवालय, सरकारी कार्यालयो, पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने का निर्देश दिया जिससे वर्षा का जल जमीन में संचय किया जा सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को लोकल फाल्ट के नाम पर कटौती न करते हुए रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई व निर्धारित समयान्तराल में खराब ट्रांस्फार्मर की बदलने व मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होने बैठक के दौरान जनपद मे शासन द्वारा संचालित योजनाओ को धरातल पर उतारते हुए पात्रो तक पहुचाने का निर्देश दिया तथा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी जनता के प्रति जवाब देही होनी चाहिए। जोभी फरियादी आते हुए उसका पूरे आदर व सम्मान के साथ उनकी समस्याओ को सुनते हुए का निस्तारण किया जाये। बैठक में राज्य सभा सांसद डा0 संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य प्रदीप पाठक, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार वैश्य अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मुख्य राजस्व अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।