युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, हत्या की आशंका
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर। मंगलवार की सुबह जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी की टंकी के नीचे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत युवक से सर में चोट के निशान से मामला हत्या का जान पड़ता है। प्रभारी थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा बताया गया कि आज दिनाँक 18.06.2024 को समय 5.30 बजे उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि रात्रि में ही नीरज पुत्र रमेश राम उम्र करीब 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 पानी की टंकी थानां जंगीपुर ग़ाज़ीपुर जो पानी की टँकी के नीचे मृत अवस्था मे मिला।जिसके सिर में चोट के निशान हैं।मृतक साफ सफाई का काम करता था। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है व फोरेंसिक टीम के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।