Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अफजाल अंसारी की ऐतिहासिक विजय के सिलसीले में जगह-जगह खुशियाँ मनाने, बधाई, मुबारकबाद लेने-देने और आभार प्रकट करने का सिलसीला जारी

अफजाल अंसारी की ऐतिहासिक विजय के सिलसीले में जगह-जगह खुशियाँ मनाने, बधाई, मुबारकबाद लेने-देने और आभार प्रकट करने का सिलसीला जारी


2024, लोकसभा चुनाव के नतीजों में इण्डिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में मिली अभूतपूर्व सफलता एवं गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अफजाल अंसारी की ऐतिहासिक विजय के सिलसीले में जगह-जगह खुशियाँ मनाने, बधाई, मुबारकबाद लेने-देने और आभार प्रकट करने का सिलसीला जारी है।

 

इस क्रम में सांसद अफजाल अंसारी की शानदार जीत के उपलक्ष में निम्नलिखित कार्यक्रम समाजवादी पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन की ओर से पॉचों विधान सभा क्षेत्रों में स्वागत समारोह के रूप में आयोजित किये गये हैं। इन प्रोग्रामों में सांसद अफजाल अंसारी स्वयं एवं अन्य गण मान्य नेता व सम्मानित समाजसेवी लोग उपस्थित रहकर आपके साथ खुशियां सेलिब्रेट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। अपने-अपने क्षेत्र के आयोजित कार्यक्रमों में आप सादर आमंत्रित हैं, कृपया इसमें उपस्थित होकर इन समारोहों को यादगार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

 

कार्यक्रम

 

1. दिनांक 12.06.2024, दिन-बुधवार, समय 6:00 बजे सायं विधान सभा क्षेत्र जंगीपुर में पार्टी कार्यालय के समीप स्थित मैदान में समारोह आयोजित है।

 

सौजन्य से मा० विधायक डॉ० विरेन्द्र सिंह यादव व श्री सुदर्शन यादव व पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव तथा सम्मानित नेतागण ।

 

2. दिनांक 13.06.2024, दिन-वृहस्पतिवार, समय 11:00 बजे दिन गाजीपुर जिला मुख्यालय पर स्थित लोहिया भवन में इण्डिया गठबंधन से सम्बंधित सम्मानित नेतागण एवं समाजवादी पार्टी से सम्बंधित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित हैं।

 

आयोजक – मा० गोपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, गाजीपुर।

 

3. दिनांक 13.06.2024, दिन-वृहस्पतिवार, समय 6:00 बजे सायं सदर विधान सभा क्षेत्र में गाजीपुर शहर के मोहल्ला (लकड़ी का टाल) के समीप स्थित खरचू पहलवान के खेत में समारोह आयोजित है।

 

सौजन्य से मा० विधायक श्री जयकिशुन साहू व पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद व पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा तथा पूर्व विधायक अनिल अमिताथ दूबे एवं पार्टी के सम्मानित नेतागण।

 

4. दिनांक 14.06.2024, दिन-शुक्रवार, समय 6:00 बजे सायं सैदपुर विधान सभा क्षेत्र के सैदपुर नगर में स्थित (लोकतंत्र सेनानी भवन) स्व० यूसुफ अब्बासी साहब के हाते में समारोह आयोजित है।

 

सौजन्य से मा० विधायक अंकित भारती व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि सोनकर व मंसूर अंसारी एवं पार्टी के सम्मानित नेतागण ।

 

5. दिनांक 15.06.2024, दिन-शनिवार, समय 6:00 बजे सायं जमानियां विधान सभा क्षेत्र में समारोह आयोजित है।

 

सौजन्य से मा० विधायक ओम प्रकाश सिंह एवं पार्टी के सम्मानित नेतागण।

 

6. दिनांक 16.06.2024, दिन-रविवार, समय 6:00 बजे सायं जखनियां विधान सभा क्षेत्र में डॉ० बी०आर० अम्बेडकर इंटर कालेज, अलीपुर मनरा के प्रांगण में समारोह आयोजित है। सौजन्य से डॉ० नन्हकू यादव जी एवं समाजवादी पार्टी के सम्मानित नेतागण।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती मनाई

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ संगीता बलवंत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow