अतरौलिया। धनंजय पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने लहराया कामयाबी का परचम
राजू कुमार
12वीं की छात्रा स्मृति यादव ने 91.3 % और 10वीं में आयुष 97.7% अंक प्राप्त कर हासिल किया प्रथम स्थान। बता दे की अतरौलिया स्थित धनंजय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया के बच्चे समय-समय पर अपने कामयाबी का परचम लहराते आए हैं इसी क्रम में C.B.S.E. बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 12वीं की छात्रा स्मृति यादव ने 91.3% प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया । दूसरे स्थान पर पीयूष विश्वकर्मा 89.8% शिवानी यादव 86 %प्राप्त कर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई,। इसी प्रकार 10वीं परीक्षाफल में आयुष 97.7%आलोक 95.4%पीयूष 88% आदित्य विश्वकर्मा 88% प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रभाकर तिवारी एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया । प्रिंसिपल रुचि तिवारी ने कहा कि निश्चित ही यह बड़ी सफलता है। ग्रामीण इलाके में यह विद्यालय सफलता के नित् नए आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यालय में हाई स्कूल 99.9 %रिजल्ट रहा तो वही इंटरमीडिएट में 98% विद्यालय का रिजल्ट रहा .।ग्रामीण इलाकों से बच्चे तमाम सुविधाओं के अभाव में पढ़ रहे हैं जिसके सापेक्ष विद्यालय का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा। मैं इन सभी होनहार मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।