नीरज तिवारी को भारतीय जनता पार्टी लालगंज का जिलामंत्री बनाए जाने पर युवाओं में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी अतरौलिया के ऊर्जावान युवा नेता ,लालगंज युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी को भारतीय जनता पार्टी लालगंज का जिला मंत्री बनाए जाने पर युवाओं में खुशी का माहौल व्याप्त है, वही अतरौलिया ,भोराजपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर लोगों ने उनका माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया, तत्पश्चात नीरज तिवारी ने सर्वप्रथम बाबा प्रथम देव का दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। नीरज तिवारी ने कहा कि हमने युवा मोर्चा जिला सह-संयोजक के रूप में कार्य के रूप में शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित पार्टी के सभी अभियान में जनपद आजमगढ़ के अधिक से अधिक युवाओं को साथ जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विभिन्न कार्यक्रम जैसे-कमल कप खेल प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन, युवा संसद, युवा महोत्सव, खेलो भारत, यंग वोटर्स अभियान आदि अभियानों में जनपद का सर्वश्रेष्ण प्रदर्शन रहा। 26 अगस्त 2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लालगंज आजमगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी तब से लेकर अब तक पार्टी के सभी कार्यक्रमों को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश व क्षेत्र में उचित स्थान बनाया। नमो नव मतदाता कार्यक्रम में नव मतदाताओं को जोड़ते हुए 41,425 मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कराते हुए पूरे गोरखपुर क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा पूर्वांचल में चलाये जाने वाले सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे। शीर्ष नेतृत्व ने हमे जो नई जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी की पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए लोकसभा 2024 में लालगंज सीट पर कमल खिलाएंगे, और एक बार फिर देश में मोदी जी की सरकार बनेगी।