अम्बेडकर नगर में धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती
संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत जहां पूरे देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई जा रही है वहीं कल्यानपुर ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जगह जगह पर उनके अनुयायियों के द्वारा कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर बाबा साहब के द्वारा समाज में जीने का और उनके आदर्श दिशा निर्देशों पर चलने की साथ ही उनके संदेश शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो की भी बात कही। इस मौके पर ग्राम प्रधान शैलेंद्र कन्नौजिया रामबालक बीडीसी जितेंद्र मास्टर संतोष कोटेदार अनिरुद्ध अंकित दिनेश सूरज मनीष अरविन्द बलवंत लक्ष्मण रामसुमेर पवन समशेर रामवृक्ष रामसहाय लालजी राजेश धर्मेंद्र फूलचंद निगम कमलेश बुद्धिराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।