थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 37/24 धारा-147/323/504/506/452 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 13.04.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/24 धारा-147/323/504/506/452 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 307,34 भादवि में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्दर 24 घण्टे के भीतर आज दिनांक 14.04.2024 को मुकदमा उपरोक्त में नामित 03 नफर अभियुक्तगण व 01 अपचारी को उ0नि0 ओमवीर सिंह मय हमराह हे0का0 दीपक मिश्रा , का0 मनोज यादव , का0 राहुल पाल , का0 विवेक शिवहरे के अम्बेडकर मूर्ति पखनपुरा के पास से समय करीब 07.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 350 रुपये बरामद हुए एंव घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त दो लाठी व एक साईकिल चैन स्पाकिट का बना फरसानुमा औजार बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।