अतरौलिया: विश्व स्वास्थ्य दिवस – मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार गोष्टी का आयोजन
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायतों में नारी संघ के साथ सामुदायिक बैठक के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चर्चा किया गया । जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसका समापन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. एस डी खान, विशिष्ट अतिथि HEO जितेंद्र कुमार, बीपीएम शिवकुमार, बीसीपीएम सुरेश पांडे तथा डॉ.अमरजीत यादव उपस्थित रहे। राजदेव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि राष्ट्र की उन्नति के लिए हर किसी को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवम् खुशहाल होना बहुत जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ्य नागरिक से ही स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।यही कारण है कि स्वस्थ स्वास्थ्य अपनाने के प्रति जागरूकता के लिए हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस यानि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसका मूल मकसद लोगों को स्वस्थ जीवनयापन के लिए जरूरी परामर्श प्रदान करने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। हर साल अलग अलग थीम पर मनाए जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस साल की थीम है – “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” । इसके माध्यम से इस वर्ष यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि हर किसी को हर जगह, स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिले । गैर संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ही घर के करीब में आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर ( हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ) स्थापित किया गया है। इन केंद्रों पर इन बीमारियों की स्क्रीनिंग, जांच और परामर्श के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO) की तैनाती की गई है। इसलिए कुछ भी असहज महसूस करें तो अप्रशिक्षित चिकित्सकों के पास जाने के बजाय बेहिचक सीएचओ की मदद लें। डॉ. एस डी खान द्वारा बताया गया कि एक गर्भवती महिला की समय – समय पर जांच करवाते रहना चाहिए ताकि पता चलता रहे कि उस महिला को कोई दिक्कत तो नहीं है, उसका समय पर हिमोग्लोबिन, यूरिन, वजन तथा बीपी की जांच करवाते रहना चाहिए तथा उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था वाली महिला की पहचान करते रहना चाहिए। हम जब विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाते है तो इसमें चाहे महिला हो, चाहे बच्चे, चाहे पुरुष या ट्रांसजेंडर हो, यह सबके स्वास्थ्य के लिए है जिनको जरूरत होती है । इस अवसर पर आशा, आशा संगिनी तथा संस्था के कार्यकर्ता का सहयोग रहा।