आजमगढ़ संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण के तहत सहायक विकास अधिकारी के आदेश क्रम में ग्राम पंचायत लक्षिरामपुर में ग्राम पंचायत सलेमपुर में रोड पर पानी जमा होने के कारण मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा उत्तम नगर कॉलोनी में पानी को निकलते हुए दवा का छिड़काव करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे ग्राम पंचायत में जगह-जगह साफ सफाई करते हुए सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। बताया गया कि इस समय जो तरह-तरह का रोग का प्रकोप चल रहा है उसे निदान पाने के लिए सम्मानित साथियों द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। जिससे कि रोगों से निदान पाया जाए आज दिनांक 31 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत सलेमपुर ग्राम पंचायत में इलेक्शन के तहत रामपुर में साफ सफाई करते हुए मोहम्मद, जान मोहम्मद, जागृति प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
