Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर करें मतदान , किसी त्यौहार पर नई परम्परा की न करें शुरुआत-विशाल भारद्वाज (जिलाधिकारी)

लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर करें मतदान , किसी त्यौहार पर नई परम्परा की न करें शुरुआत-विशाल भारद्वाज (जिलाधिकारी)


लोकतंत्र के महापर्व में निर्भीक होकर करें मतदान , किसी त्यौहार पर नई परम्परा की न करें शुरुआत-विशाल भारद्वाज (जिलाधिकारी)

Report Raju Kumar

अतरौलिया थाना परिसर में आगामी पर्व होली,रमज़ान,ईद तथा लोक सभा चुनाव को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करानें के उद्देश्य से गुरुवार को दिन में लगभग 12 बजे क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों तथा ग्राम प्रधानों की उपस्थिती में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज,पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद्र मौर्य ,की उपस्थिती में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज नें उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है ऐस में कोई भी जनसभा ,प्रचार ,प्रसार बिना अनुमति के न करें। होली ईद व लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। किसी प्रकार के विवाद में जो व्यवस्थाएं बनाई गई हैं उसका प्रयोग करें। आने वाला पर्व होली परंपरागत तरीके से मनाए, जिस तरह से होलिका दहन व जुलूस आदि होता है उस तरह से ही उसे संपन्न करें। किसी नई परंपरा का निर्वहन न करें। आचार संहिता के दौरान कोई भी आयोजन राजनीतिक कार्यक्रम आदि में अनुमति लेना जरूरी है। होली मिलन समारोह व इफ्तार पार्टियों के बहाने राजनीतिक प्रचार प्रसार ना करें, 1947 में चुनाव में वोट डालने का जो अधिकार मिला है लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में खुलकर मतदान करें तथा जो बाहर रहने वाले लोग हैं उन्हें भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। किसी प्रकार का प्रलोभन या मताधिकार से रोकने वालों की गुप्त सूचना दी जाए जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो। कहीं किसी तरह की समस्या हो तो प्रशासन को सूचित करें प्रशासन सभी समस्या का समाधान करेगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि होली पर्व को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए तथा लोक सभा चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें । उन्होंने गांव मोहल्ले व आगामी त्यौहार को लेकर लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान मुंडेरा,ख़िरीडीह, सुक्खी पुर व भीलमपुर गांव के प्रधान से चुनाव के दौरान होने वाली समस्याओं को पूछा । आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है कोई भी पोस्ट डालने से पहले सोच समझकर पोस्ट डालें ।फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर कोई भी अफवाह ना फैलाएं। होलिका दहन को लेकर किसी गांव में कोई परेशानी हो तो पुलिस को सूचित करें। किसी भी समस्या को डायल 112पर फोन कर बतानें को कहा तथा साथ ही यह भी कहा कि डायल 112पर पुलिस आप का नाम गोपनीय रखेगी। इस दौरान पुलिस कर्मियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, तहसीलदार, थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव, अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow