Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / छात्राओं को आवास के साथ-साथ भोजन, नाश्ता, स्कूल ड्रेस, पाठ्य-पुस्तके एवं दैनिक प्रयोग की सामग्री निःशुल्क करायी जाती हैं उपलब्ध

छात्राओं को आवास के साथ-साथ भोजन, नाश्ता, स्कूल ड्रेस, पाठ्य-पुस्तके एवं दैनिक प्रयोग की सामग्री निःशुल्क करायी जाती हैं उपलब्ध


गाजीपुर 01 मार्च, 2024: समाज कल्याण विभाग उप्र लखनऊ द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय बालिका विद्यालय, पूर्ववर्ती नाम राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार सैदपुर जनपद गाजीपुर में कक्षा 6(कुल 70 सीट-sc   42 सीट, OBC   18 सीट, gen     10 सीट), कक्षा 7(कुल 3 सीट gen ). कक्षा 8(कुल 10 सीट-sc  8 सीट, gen   02 सीट) एवं 9(कुल 12 सीट- sc  6 सीट, gen  6 सीट) में शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कक्षावार, वर्गवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एवं कक्षा 11 रिक्त स्थानों पर हाई स्कूल की मेरिट की आधार पर प्रवेश लिया जाना है। विद्यालय में छात्राओं को आवास के साथ-साथ भोजन, नाश्ता, स्कूल ड्रेस, पाठ्य-पुस्तके एवं दैनिक प्रयोग की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्राए, अभिवावक एवं संरक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की तिथि दिनांक 28.02.2024 से सम्बन्धित विद्यालय एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त एवं समस्त वांक्षित अभिलेख यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष का अंक पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ संलग्न कर दिनांक 15.03.2024 के सायं 05 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदन पत्रhttps://ghazipur.nic.in  वेबसाईट पर अपलोड है, जिसे पात्र आवेदकों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी. जी. कॉलेज, लालगंज, आजमगढ़ में मनाई गयी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती

🔊 पोस्ट को सुनें श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी. जी. कॉलेज, लालगंज, आजमगढ़ में मनाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow