*निरंकारी मिशन स्वच्छ जल स्वच्छ का अभियान। महात्मा और बहनों ने मिलकर जलाशय व पोखर और नदी के किनारे साफ सफाई का चलाया गया अभियान।*⇒
राजू कुमार की एक रिपोर्ट⇓
बता दे कि संत निरंकारी मिशन ब्रान्च अतरौलिया द्वारा आजादी के अमृत काल के अवसर पर देशभर में प्रोजेक्ट अमृत परियोजना के अंतर्गत “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” अभियान का आयोजन किया गया। इस अमृत परियोजना के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन अतरौलिया के सैकड़ों स्वयंसेवकों व बहनों ने नगर के पूरब पोखरे के किनारों की साफ सफाई की। इसके अलावा सड़को आदि पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। डॉ0 राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 23 फरवरी 2024 को बाबा जी का जन्मदिन मनाया गया था, इसी उपलक्ष में आज रविवार को स्वच्छ जल, स्वच्छ मन,कार्यक्रम के अंतर्गत पूरब के पोखरे की सभी महात्मा और बहनों ने साफ सफाई की और अन्य जलाशयों में भी साफ सफाई की गई। अभी आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। जनपद के निरंकारी मिशन के जितने भी ब्रांच हैं सभी लोग किसी जलाशय, पोखरे या नदी के किनारे साफ सफाई अभियान चला रहे हैं उसी क्रम में आज यहां भी स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता शरीर के लिए जितनी जरूरी है उतनी बाहर भी जरूरी है। इस मौके पर डॉ0 राजेश कुमार मिश्रा ,बालचंद, राणा प्रताप सिंह, वंदना, मनोरमा, आयशा, रिया, प्रिया, आदित्य कुमार, रिंकू ,दिनेश मद्धेशिया आदि लोग सम्मिलित रहे।