प्रदेश स्तर पर चिन्हित IS 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजगमढ़ द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय की गयी बाराबंकी में स्थित लगभग आधा हेक्टेयर जमीन सर्किल रेट 28 लाख रूपये व मार्केट रेट 01 करोड़ रूपयें) को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क के संबंध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने दी जानकारी।
संसंपूर्ण समाचार के लिए हमारे यूट्यूब चैनल @publicnewscenter पर विजिट करें।