आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में हाट बाजार में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। तथा सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोग की रोकथाम व नियंत्रण के तहत सफाई कर्मचारियों के द्वारा माताओं और बहनों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान का महत्व बताया गया।
आज दिनांक 3 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत हैदराबाद छतवारा बाजार के आसपास रोड की दोनों पटरी पर झाड़ू लगाते हुए कचरा हटा कर ठेला गाड़ी में भरकर उचित स्थान पर गिराया गया। सरकार के आदेश के अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा भी जगह-जगह साफ सफाई अभियान चलाया गया। आज के सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, अब्दुल, विनोद कुमार, महेंद्र, सिरमोद, सरोज देवी, नंदू आदि मौजूद रहे।